सिद्धार्थनगर। हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2023 के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार जनपदीय इकाई सिद्धार्थनगर ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा में गुरुवार को किया।
- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र
शांतिकुंज हरिद्वार जनपदीय इकाई सिद्धार्थनगर का भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023
प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा विद्यालय के अध्यापकों को अंग वस्त्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023 का प्रमाण पत्र वितरण समारोह गुरुवार 14 सितंबर 2023 को हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शांतिकुंज हरिद्वार जनपदीय इकाई सिद्धार्थनगर का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह
यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह शांतिकुंज हरिद्वार जनपदीय इकाई सिद्धार्थनगर के जिला समन्वयक जगप्रसाद चौधरी व उनके स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अध्यापकों में अशोक कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, डीके दूबे, चन्द्र प्रकाश सिंह, श्याम नंदन शुक्ल, शेषनारायण उपाध्याय, विनोद कुमार, ज्ञान देव मौर्य, दिलीप कुमार, अवधेश कुमार चतुर्वेदी, शिवलाल,
रवि नंदन, दिनेश कुमार दूबे सहित अन्य अध्यापकगण तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सद्दाम हुसैन, मनजीत, दारा तिवारी, अनिल आदि को अंग वस्त्र एवं गायत्री शांतिकुंज की पत्रिका श्रीराम शर्मा की पुस्तक “अध्यात्म क्या था? क्या हो गया? और क्या होना चाहिए?” देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व कक्षा छा से बारह तक के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।