सिद्धार्थनगर। पढ़ाई के साथ ही बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार खेल में भी प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। इससे शारीरिक तथा मानसिक विकास भी तेज होता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। सफलता के लिए नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है।
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता-
उक्त बातें रुद्र पाल इंटर कालेज लटेरा के प्रधानाचार्य अभय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय लटेरा पर शुक्आरवार को आयोजित खेल के अवसर पर कही है।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने बताया कि सरकार परिषदीय स्कूलों को लगातार विभिन्न सुविधाओं से आच्छादित कर रही है। जिसके तहत बाउंड्रीवाल का निर्माण, बालक तथा बालिका के लिए अलग अलग प्रसाधन, शिक्षण कक्ष के फर्श पर टाइल्स लगवाने, विद्युतीकरण, पेयजल आदि की व्यवस्था तेजी से कराई जा रही है।
डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को एक हजार दो सौ रुपये दो ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्वेटर खरीदने के लिए दिये जाते हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस विद्यालय को पीएम श्री योजना में चयनित किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा इस स्कूल के विकास के लिए भारी बजट खर्च कर रही है। जिसमें अतिरिक्त शिक्षण कक्ष तथा लाइब्रेरी एवं विज्ञान कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।
इसके साथ ही डेकोरेशन तथा प्रशिक्षण पर भी पर्याप्त धन व्यय होना है। उन्होंने खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भनवापुर विनय पाठक द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद कबड्डी, खोखो, बैड मेंटेन, भाला क्षेपण सहित कई खेल प्रतियोगिता भी कराई गई।
पुरस्कार वितरण वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अछैबर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।
इसमें विद्यालय के सहायक अध्यापक आदर्श मिश्र, सत्येंद्र कुमार, सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।