सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ का शिव कुमार वर्मा को मंडल प्रभारी बस्ती उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया है।
इटवा निवासी शिव कुमार वर्मा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के नियुक्ति प्रभारी प्रतीक सिंह ने गत 17 फरवरी को एक नियुक्ति पत्र जारी कर मुझे राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ का मंडल प्रभारी बस्ती उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया है।
नियुक्ति प्रभारी प्रतीक सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि शिव कुमार वर्मा जी को यह जिम्मेदारी देते हुए उम्मीद की जाती है कि वह अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा संगठन के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ का मंडल प्रभारी बस्ती बनाए जाने पर शिव कुमार वर्मा ने महासंघ तथा पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। आगे कहा है कि महासंघ द्वारा दिये गये इस विशाल दायित्व को पूरी निष्ठा से पोषित करते हुये प्रत्येक आदेशों/निर्देशों का पालन करुंगा।
राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ का मंडल प्रभारी बस्ती बनाए जाने पर शिव कुमार वर्मा के शुभचिंतकों में जिला पंचायत सदस्य इजहार अहमद, जय प्रकाश साहू, सुमित श्रीवास्तव, कमाल अहमद, आज्ञा राम यादव, रोहन सोनी, दयाशंकर सोनी, निसार चौधरी, आफताब आलम आदि ने बधाई दिया है।