सिद्धार्थनगर। जिले के साड़ी तिराहा निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके बयान और पुलिस के खुलासे में फिल्मी अंदाज वाली अवैध प्रेम सम्बंधों की कहानी सामने आयी है। जिसमें पत्नी के रहते हुए दूसरी महिलाओं से कामसुख और धनसुख प्राप्ति की चरम सीमा लांघना ही शायद प्रशांत कुमार गुप्ता के हत्या का कारण बना है।
- फिल्मी अंदाज वाली अवैध प्रेम सम्बंधों की एक भयानक कहानी
- कामसुख और धनसुख प्राप्ति की चरम सीमा लांघना ही शायद बना हत्या का कारण
पुलिस की पूछताछ में प्रशांत कुमार गुप्ता के हत्यारोपियों ने बताया-
मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का अभियुक्त शिखा चौरसिया के साथ अवैध संबंध था। वह शिखा चौरसिया को यह कह कर ब्लैकमेल करता था कि उसके पास शिखा का वीडियो है।
शिखा चौरसिया विजय गुप्ता के साथ लिव इन में रहती थी और प्रशांत के ब्लैकमेल से परेशान हो गई थी।
आयुष उर्फ संगम मिश्रा को यह शक था कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध है।
इसलिए शिखा, शिखा के लिव इन पार्टनर विजय गुप्ता व आयुष के साथ मिलकर मर्डर की योजना बनाई।
ऐसे हुई प्रशांत कुमार गुप्ता की हत्या-
दिनांक 17 फरवरी को शिखा चौरसिया ने प्रशांत कुमार गुप्ता को अपने किराये के कमरे पर करौंदा मसीना बुलाया और कहा कि कुछ बात करनी है। अभियुक्त विजय गुप्ता और आयुष उर्फ संगम मिश्रा बाहर छिपकर प्रशांत का इंतजार कर रहे थे।
प्रशांत के अंदर चले जाने के कुछ समय बाद प्रशांत के फोन पर किसी का फोन आया तो वह बात करते हुए दरवाजा खोलकर बाहर निकला तब चुपके से विजय गुप्ता और आयुष कमरे के अंदर जाकर छुप गए।
प्रशांत के वापस आने पर गमछे से उसका मुंह बंद कर दिए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किया तथा गमछे से उसका गला दबाकर तब तक खींचेते रहे जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। शिखा मृतक के पैर पकड़ कर स्थिर रखी थी।
रात में ही तीनों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर उसकी लाश को सड़क के किनारे जोगिया-उसका मार्ग पर फेंक दिया।
प्रशांत कुमार गुप्ता हत्याकांड-
आपको बाते चलें कि गत दिनांक 21 फरवरी 2024 को थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सजनी पकड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव एक बोरे में बधा मिला था।
जिसकी शिनाख्त निवासी साड़ी तिराहा, पोस्ट मधुकरपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर निवासी 35 वर्षीय प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता के रुप में हुई थी।
चंकि इस सम्बन्ध में थाना उसका बाजार पुलिस ने दिनांक 18 फरवरी 2024 को गुमशुदगी सं0-01/2024 दर्ज कर लिया था। मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का शव मिलने पर उपरोक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0 27/2024 धारा 302,201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में तरमीम करते हुए पंजीकृत किया गया। और खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गयी।
प्रशांत कुमार गुप्ता हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त-
दिनांक 22 फरवरी 2024 को थाना उसका बाजार पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस सेल टीम ने उक्त हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तां 01.शिखा चौरसिया पुत्री राजकुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बांसी। हाल पता- करौंदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर 02.विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा को सनई तिराहा थाना सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया। जबकि अभी एक अभियुक्त फरार है। जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।