श्रेजल साहू ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर जिला टापर में बनाया आठवां स्थान,topper student siddharthnagar,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। शनिवार को हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न इण्टर कालेज के टापर छात्रों ने परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, परिवार को नाम रोशन किया है।

  • इटवा तहसील क्षेत्र के टापर छात्रों ने बढ़ाया परिवार और कालेज का मान

20 अप्रैल 2024 को हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न कालेजों से मिले जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के कई कालेजों के टापर छात्रों ने परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर अपने कालेज और परिवार का मान बढ़ाया है। जिनका विवरण इस प्रकार है।

फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी खानकोट, इंटरमीडिएट-

फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी खानकोट सिद्धार्थनगर के इंटरमीडिएट में टॉप फाइव छात्राओं का रिजल्ट इस प्रकार रहा। श्रेजल साहू ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर जिला टापर में आठवां स्थान प्राप्त किया। स्वाति साहू ने 93.40 प्रतिशत, मुस्कान सोनी ने 92.60 प्रतिशत, तबस्सुम ने 92.60 प्रतिशत, खुशबू यादव ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र और अपने विद्यालय, माता-पिता का मान बढ़ाया है।

फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी खानकोट, हाई स्कूल –

फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी खानकोट के हाई स्कूल टॉपर छात्रों में सृष्टि 92 प्रतिशत, शिवांगी 89.86 प्रतिशत, शिप्रा साहू 89 प्रतिशत, तहसीन 86.16 प्रतिशत, ज्योति 86.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

विद्यालय परिवार और डॉक्टर नादिर सलाम ने उत्तीर्ण सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिया है।

topper student fatima ic-and chand ic

चांद गर्ल्स इण्टर कॉलेज चांदगंज टेउंवा ग्रांट, इंटरमीडिएट परीक्षा-

चांद गर्ल्स इण्टर कॉलेज, चांदगंज टेउंवा ग्रांट का शिक्षा सत्र 2023-24 इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। जिसमें 107 छात्र पंजीकृत हुए थे। परीक्षा में 95 छात्र सम्मिलित हुए। परीक्षा में 93 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा 02 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। पंजीकृत 107 छात्रों में 70 बालक और 37 बालिका हैं। इण्टर मीडिएट की टापर छात्रों में अनम परवीन पुत्री इस्तिहार अहमद, ग्राम रेहरा उर्फ भैंसाही ने विज्ञान वर्ग में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दीपक कसौधन पुत्र घनश्याम, धोबहा पठान डीह ने विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

चांद गर्ल्स इण्टर कॉलेज चांदगंज टेउंवा ग्रांट, हाई स्कूल परीक्षा-

शिक्षा सत्र 2023-24 हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 92.56 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 148 छात्र शामिल हुए। जिसमें 137 छात्र उत्तीर्ण और 11 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में शामिल 148 छात्रों में बालक 104 व बालिका की संख्या 44 है। अलीशा पुत्री अब्दुल कयूम ने 87.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। फरहान अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद ने 87.66 प्रतिशत और मंशा पुत्री इजहार अहमद ने 87.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कॉलेज के टापर और सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को विद्यालय परिवार एवं प्रधानाचार्य तनवीर अहमद तथा इश्तियाक अहमद ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अल फारुक इंटर कॉलेज अमौना इटवा, इंटरमीडिएट-

अल फारुक इंटर कॉलेज अमौना इटवा में इंटरमीडिएट की परीक्षा में एहतिशाम खान पुत्र अब्दुल अजीज ने 92.6 प्रतिशत, आफरीन बानो पुत्री अब्दुल रकीब 91.6 प्रतिशत, मुजाहिदा खातून पुत्री अब्दुल अव्वल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

alfarooq-ic-intermediate

अल फारुक इंटर कॉलेज अमौना इटवा, हाई स्कूल-

अल फारुक इंटर कॉलेज अमोना इटवा के हाई स्कूल टॉपर छात्रों में माज आलम पुत्र महबूब आलम ने 92.33 प्रतिशत, हस्सान अहमद पुत्र उमर आज़म ने 90.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

कॉलेज के प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद मदनी और प्रिंसिपल उबैदुर्रहमान ने हाई स्कूल और इंटर के सभी टॉपर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिया है।

alfarooq-ic-high school

माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज इटवा,इण्टरमीडिएट-

माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज इटवा, सिद्धार्थनगर के इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2024 का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा।

विशाल सोनी पुत्र भीष्म सोनी ने 88.00 प्रतिशत, मो० अरमान पुत्र बुद्धू ने 80.1 प्रतिशत, कृष्ण चन्द पुत्र राम नेवास ने 78.8 प्रतिशत, हुमैरा खातून पुत्री मो० नफीस ने 78.6 प्रतिशत, सुषमा मौर्या पुत्री जनक कुमार मौर्य ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

mata prsad-jaiswal-intercollege- itwa

प्रबंधक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने टापर और उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

सनशाइन कान्वेंट स्कूल, बनगाई, सिद्धार्थनगर-

सनशाइन कान्वेंट स्कूल, बनगाई के छात्र-छात्राओं ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंटर मीडिएट में 45 बच्चे पंजीकृत थे। जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में 85 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

सनशाइन कान्वेंट स्कूल, बनगाई, इंटरमीडिएट-

इंटरमीडिएट की छात्रा कविता यादव पुत्री कृपाल यादव निवासी सेहुणा 70.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

सनशाइन कान्वेंट स्कूल, बनगाई, हाई स्कूल-

sunshine convent school bangai

हाई स्कूल की छात्रा निर्मला पुत्री हरिराम निवासी फुलवापुर 90.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी है।

स्कूल के प्रबंधक एम. के. शैख, उप प्रबंधक साजिद शैख, मैनेजिंग डायरेक्टर राम सरन, प्रधानाध्यापिका सविता यादव, उप प्रधानाध्यापिका प्रतीक्षा पाण्डेय सहित स्कूल स्टाफ ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.