---Advertisement---

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु दिया निर्देश

Follow Us

सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अंबेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन 21 फरवरी 2024 किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजकर समय से निस्तारण कराएं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करने पाये। सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण करायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करें। जिससे किसानां की फसलों को नुकसान न हो।

किसान दिवस सिद्धार्थनगर,मौजूद लोग,

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जिला उद्यान अधिकारी को बागवानी के बारे में, अन्य योजनाओं के बारे में चौपाल एवं पंपलेट के माध्यम से तथा उपलब्ध बीज के वितरण की सूचना किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जीवन लाल, लीड बैंक अधिकारी आर0के0सिन्हा, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी तथा किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

news universal,logo,

डॉ. निसार अहमद खां

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating