---Advertisement---

इटवा व खुनियांव विकास खण्ड में जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का हुआ आयोजन

By
On:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड खुनियांव में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का आयोजन किया गया। सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गयी तथा जागरूकता रैली निकाली गयी।

विकास खण्ड खुनियांव स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गयी उसके बाद रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अभियान में समूह की महिलाएं एवं आशा मौजूद रहीं।

खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं को सशक्त बनाने और हिंसा से निपटने के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है।

महिलाओं के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं।

गोष्ठी के उपरांत जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान की रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का आयोजन,विकास खण्ड इटवा,विकास खण्ड खुनियांव विकास खण्ड,उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,siddhrthnagar samachar,
रैली में उपस्थित लोग

इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार मिश्र, एनआरएलएम के अजय कुमार यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार दूबे, अनिल गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, ब्लाक के सचिव हरेन्द्र नाथ पाण्डे, अशोक कुमार, राकेश पाठक, सईदुल्लाह, देवदत्त चौधरी, मोईदुर्रहमान, आशीष पाण्डेय, पियूष पाण्डेय, समूह की महिला रामावती, सावित्री, तसलीमुन्निसा, किसलावती, कैसर जहां, अजमेरून्निसा राबिया अमीन आदि उपस्थित रहीं।

इसी कड़ी में इटवा विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी जगनारायन चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। महिलाओं के उत्पीडन पर कठोर कानूून बनाने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में महिलाओं के प्रति हिंसा रूके।

महिला आरक्षी रविता यादव तथा श्रयंका ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में जानकारी दिया। इसके साथ रैली आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर प्रेम कुमार त्रिपाठी, सूरज कुमार, सुमित श्रीवास्तव, रंजनी मिश्रा, पूजा आदि उपस्थित रहीं।

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating