---Advertisement---

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा सिद्धार्थनगर ब्लॉक कार्यकारिणी खुनियांव का हुआ गठन

Follow Us

मिश्रौलिया(सिद्धार्थनगर)। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा सिद्धार्थनगर ने गुरूवार को विकास खंड खुनियांव में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन पूर्व मध्यमिक विद्यालय महुई में किया। जिसमें शिक्षकों के ब्लॉक स्तरीय और जनपद स्तरीय समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक हरिमोहन सिंह श्रीनेत ने किया। संगोष्ठी में शिक्षकों के ब्लॉक स्तरीय और जनपद स्तरीय समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से चयन वेतनमान, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति, बीएलओ कार्य से मुक्ति आदि पर चर्चा की गई।

जिला संरक्षक हरिमोहन सिंह श्रीनेत ने शिक्षकों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान समय में जनपद के शिक्षकों की सभी उम्मीद यूटा से ही है, क्योंकि शिक्षकों के मान सम्मान और हित की कार्य यूटा द्वारा ईमानदारी से किया जा रहा है और किसी भी शिक्षक का शोषण न होने पाए, इसके लिए यूटा हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। ब्लॉक के सभी शिक्षकों से संगठन पर विश्वास करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए आह्वाहन किया।

जिला अध्यक्ष अभय कुमार पांडेय ने सभी शिक्षकों को संगठित रहकर भयमुक्त वातावरण में शिक्षण कार्य करने के लिए आह्वाहन किया।

जिला महामंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने सभी से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने और शिक्षा और शिक्षक हित का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यूटा ब्लॉक कार्यकारिणी खुनियांव का सर्वसम्मति से हुआ गठन-

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन सिद्धार्थनगर,यूटा,यूटा ब्लॉक कार्यकारिणी खुनियांव का हुआ गठन,united teachers association uta siddharth nagar,विकास खंड खुनियांव,शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन,पूर्व मध्यमिक विद्यालय महुई,

संगोष्ठी में सभी शिक्षकों की उपस्थिति में यूटा ब्लॉक कार्यकारिणी खुनियांव का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें कुलदीप भार्गव को ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश प्रजापति को ब्लॉक मंत्री, मो. राशिद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, अमित कुमार, अनिल सिंह, पार्थेश्वर सिंह, जग नारायण मिश्र को उपाध्यक्ष, सतीश कुमार को संयुक्त मंत्री, रवि नाथ त्रिपाठी को संगठन मंत्री, आनंद मिश्र को लेखाकार के पद पर चुना गया।

ब्लॉक इकाई बांसी में ब्लॉक संयोजक के पद पर शिक्षक नेबुलाल का चयन किया गया।

निर्वाचन के पश्चात चुनाव प्रवेक्षक हरिमोहन सिंह श्रीनेत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

संगोष्ठी के समापन पर जिला अध्यक्ष अभय कुमार पांडेय और महामंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के इन शिक्षकों की रही मौजूदगी-

संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक मुकेश कुमार, मुकेश सिंघल, जाफर अली, बाल कृष्ण मिश्र, राज कुमार, मुकेश त्यागी, सुरेंद्र गुप्ता, राजीव कुमार, राजकुमार पांडेय, दीपक तिवारी, अजय कुमार पटेल, सूरज विश्वकर्मा, भगवान सिंह, सियाराम, राहुल परमार, महिपाल सिंह, हरि प्रसाद, अश्विनी सिंह, अंकुर रूहेला, लक्ष्मण प्रसाद, ज्योति मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र समरेंद्र आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

news universal,logo,

इसरार अहमद

कई वर्षाें से ग्रामीण पत्रकारिता को कवर कर रहा हूँ। ग्रामीण परिवेश के समाचार संलकन और लेखन में विशेष रूचि है।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Leave a Comment

  • Rating