सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे रिपोट किया गया तैयार,राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का छठवां दिन,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज इटवा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिन स्वयं सेवक और सेविकाओं ने डिहवा गांव का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे रिपोर्ट तैयार किया।

  • राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का छठवां दिन

इटवा कस्बे में स्थित राजपुर डिहवा नामक गांव का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए गांव में सभी शिविरार्थियों को पांच पांच की टोली बनाकर भेजा गया। जिसे डॉ0 राम मनोहर लोहिया पी० जी० कालेज इटवा सिद्धार्थ के प्राचार्य डॉ० अष्टभुजा पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सभी शिविरार्थियों की टोली गांव में पहुँचकर प्रत्येक घर के सदस्य से मिलकर उनके घर के सभी सदस्यों की कुल संख्या, परिवार के मुखिया के आय का श्रोत, 18 वर्ष से उपर सदस्यों की संख्या, 18 वर्ष से कम सदस्यों की संख्या, आय का श्रोत सरकारी नौकरी या प्राइवेट अथवा दैनिक मजदूरी, घर के सदस्यों के शिक्षित होने की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया गया।

जिसके माध्यम से स्वयं सेवक और सेविकाओं ने एक अच्छा अनुभव प्राप्त किया तथा गांव के रहन-सहन से नजदीक से परिचित होने का अवसर प्राप्त किया। स्वयं सेवक और सेविकाओं के शिविर में लौटने के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सतोष कुमार पाण्डेय ने सभी शिविरार्थियों से सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे के दौरान किये गये बूढ़े, बुजर्ग, नौजवान, महिला एवं पुरूष से बात करने के अनुभव को साझा करने के लिए सभी शिविरार्थियों से कहा।

इस पर सभी शिविरार्थियों ने रिपोर्ट तैयार करने के दौरान के अनुभव को सभी के सामने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयं सेवक सेविकाओं में रेनू यदुवंशी, ज्योति झा, सलोनी वर्मा, दिग्विजय सिंह, विशाखा पाण्डेय, आर्यन त्रिपाठी, मुकेश, अपराजिता, पुष्पा आदि ने अपने अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर प्रववक्ताओं में डॉ० नूरूल हसन, एस० पी० मणि, डॉ० आजम खान, विजेन्द्र, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति कार्यक्रम सफल बनाने पर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और सबके प्रति आभार प्रकट किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.