News Universal,सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन ने जिले के महानुभावों को किया सम्मानित,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। मुम्बई की सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पेन देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन

सिद्धार्थनगर जनपद के खुनियांव ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामापुर के मूल निवासी वसीम खान अपना व्यवसाय मुम्बई स्थित मुम्बरा में करते हैं। वहां सामाजिक कार्याें में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं।

कोरोना के लेकर अबतक समाज हित के लिए कई कार्य कर चुके हैं। गत 20 नवम्बर के लगभग वह मुम्बई से अपने गांव रामापुर आए थे। यहां 03 दिसम्बर तक जिले में विभिन्न महानुभावों से मुलाकात किया।

उन्होंने अपने जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, सरकारी सेवा करने वाले कर्त्तव्य निष्ठ, ईमानदार अधिकारियों, साहित्य जगत के कवियों, शायरों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और पेन देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होने वाले महानुभावों में थाना अध्यक्ष इटवा संतोष कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महामंत्री व्यापार मण्डल इटवा, जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सिद्धार्थनगर अनिल जायसवाल।

News Universal,सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन ने जिले के महानुभावों को किया सम्मानित,

उ. प्र. अपराध निरोधक समिति के जिला उपसचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी, नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, पत्रकार व कवि बलराम त्रिपाठी, शायर अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी, इटवा के पोखरभिटवा निवासी लखनऊ में प्लाटिंग कारोबारी रिजवान बिल्डर।

जिला पचांयात सदस्य बेचयी यादव, समाजसेवी प्रभात जायसवाल, होमियोपैथी के विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर भास्कर शर्मा, पत्रकार जी. एच. कादिर, अब्दुल कुद्दूस, एजाज सिद्दीकी, अबरार अली, डा. निसार अहमद खाँ, अध्यक्ष प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर नरेन्द्रनाथ रावत, मनोज कुमार, बजरंगी चौधरी, मनोज कुमार, अविनाश कुमार शुक्ल आदि शामिल हैं।

सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम खान ने बताया निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी, समाज में साहित्य का संचार करने और समाज को जागरूक करने वाले कवि व शायर तथा देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता जो समाज का दर्पण है। इससे जुडे पत्रकार साथी देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। इस लिए इन सभी का उत्साहवर्धन के साथ सम्मान भी होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर हमारी संस्था ने उक्त सभी महानुभावों को सम्मानित किया है।

उन्होंने बताया कि हमारे संस्था का हेड आफिस मुम्बई स्थित शाप नम्बर 02, आशीर्वाद निवास, चारनी पाडा रोड, कौसा, मुम्बरा, जिला थाना है। उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्था अगली बार अन्य महानुभावों को सम्मनित करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.