सिद्धार्थनगर। बांसी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत थुम्हवा भईया के कल्लन डिग्री कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल रहे।
शनिवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है।
आज स्मार्टफोन से छात्र छात्राओं को पढ़ने में काफ़ी सुविधा हो रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को एक बड़ा प्लेटफार्म पढ़ाई करने के लिए मिल जा रहा है। वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके राष्ट्र के साथ-साथ अपने माता-पिता के नाम को आगे बढ़ाने के का कार्य करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
स्मार्टफोन वितरण के दौरान प्रमुख रूप से डिग्री कालेज के प्रबंधक यार मोहम्मद, संचालक नसीम अहमद, प्रशासक पंकजेश्वर मणि त्रिपाठी, सचिदानंद पांडेय, सरीफुदीन खान, प्रोफेसर घिसियावन, रवि चौधरी, नंदराम शर्मा, फूलकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।