news universal,shyam sundar,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। थाना कठेला समयमाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचपेड़वा निवासी बालक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में उसी गांव के सागौन के बाग में रविवार रात में पायी गयी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पचपेड़वा निवासी 12 वर्षीय बालक श्यामसुंदर पुत्र स्व. रामसुमेर 04 फरवरी की दोपहर दो बजे के लगभग अपने सागौन के बाग को देखने गया था। जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। शाम होने पर परिजन तथा गांव के लोग बालक को तलाश करने लगे।

बताया जाता है कि रात लगभग साढ़े दस बजे बालक की लाश उसी बाग में सागौन के पत्तों से ढ़का हुआ मिला है। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष कठेला समय माता संतोष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ अरूणकांत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तथा पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राचाी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

बताया जाता है कि बालक कक्षा चार में पढ़ता था। उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह ने घटना के सम्बंध में प्रेस ब्रीफिंग जारी कर बताया कि बालक के मां की तहरीर पर थाना कठेला समय माता पर धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर दो नामजद लोगों अतीउल्लाह व अमीरूल्लाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.