सिद्धार्थनगर, 30 दिसम्बर 2024। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन की उपस्थिति में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की रोकथाम हेतु Narco Coordination Centre (NCORD) की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये। सीमा पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रों में अवैध गाँजा की बिक्री रोकने हेतु पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नेपाल सीमा से सटे बढ़नी, खुनुआ, अलीगढ़वा व ककरहवा क्षेत्र में पुलिस, औषधि निरीक्षक, एस०एस०बी०, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर स्थित औषधि की दुकानों का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गये।
बैठक में आबकारी इंसपेक्टर, एस०एस०बी० के ऑफिसर, अपर जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया।