सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरया के प्रधान प्रतिनिधि ने तकनीकी सहायक पर स्वयं को मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
- प्रधानों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए की निन्दा और थाने पर दिया तहरीर
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोरया अब्दुल रहमान ने थाने पर दिए तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 11ः30 बजे मैं ब्लॉक पर आया और अपने ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक विजेंदर गौड़ से ग्राम पंचायत का एस्टीमेट बनाने के लिए पूछा।
जिसके लिए मुझे गत एक माह से दौड़ा जा रहा था। तो उन्होंने कहा बन गया है, इस पर हमने कहा कि लगे हाथ चल करके गांव में देख लीजिए। इस पर वह भड़क गए और कहने लगे कि तुम्हारे कहने से नहीं जाएंगे। जब हमें समय मिलेगा तब जाएंगे।
इसी बात पर हम दोनों के बीच तूतू-मैं मैं हुआ और वह मुझे लात घुसे से मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
घटना को सुनकर मौके पर अनेकों ग्राम प्रधान पहुंच गए। ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर ग्राम प्रधानों ने कड़ा रोष प्रकट किया और इसे निन्दनीय कृत्य बताया।
ग्राम प्रधानों का कहना था कि यहां के कुछ कर्मचारी संस्कारहीन और बेअंदाज हो गए हैं। जनता द्वारा चुने हम जनप्रतिनिधि को कोई महत्व नहीं देते हैं। फोन लगाओ तो अक्सर फोने नहीं उठता है। कोई बात पूछने पर सुनकर हूंहां करके मोबाइल देखने लगते हैं। और जब दोबारा पूछो तो उल्टे नाराज होकर परेशान करने का आरोप लगाते हैं। तू तडाक से बात करके वापस चले जाने को कहते हैं।
आज की यह घटना इसी का परिणाम है कि पानी सिर से ऊपर हो गया। जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि फरियादी के फरियाद को तुरंत सुनें और इसका संतोषजनक उत्तर तत्तकाल दें।
घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी खुनियांव राकेश कुमार शुक्ल से उनके मोबाइल नंबर 8318701471 पर संपर्क किया। रिंग बजी लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।
घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष इटवा संतोष कुमार तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।