News Universal, tahsil samadhan diwas,जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

  • आया 23 प्रार्थना पत्र, मौके पर दो निस्तारित

तहसील समाधान दिवस

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी संजीव रंजन, उपजिलाधिकारी इटवा कर्मेन्द्र द्वारा किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा-

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए। यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कुल प्रस्तुत हुए 23 प्रार्थना पत्र, मौके पर निस्तारित 02

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 23 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-12, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-04, विकास-02, विद्युत-02, पूर्ति-01 तथा अन्य-02 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-01 तथा पूर्ति-01 प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।

तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को सुनिश्चित करने हेतु निर्देिशत किया गया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार इटवा, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न

परन्तु दोपहर एक बजे जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक अन्य कार्यक्रम व क्षेत्र भ्रमण में जाने के बाद अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी भी चले गए। सभाकक्ष की कुर्सियां खाली हो गयी। नाम मात्र अधिकारी कर्मचारी दो बजे तक मौजूद रहे।

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न
खाली कुर्सियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.