न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम बेलवा में सोमवार को केले के रेशे से बनने वाली वस्तुओं के निर्माण हेतु ग्रामवासियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने समूह की महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

खुनियांव विकास खण्ड में केले की खेती अधिक की जाती है। केले के उत्पादन के बाद तना बेकार हो जाता है। जिसका कोई मूल्य नहीं मिलता था। ग्राम वासियों से विचार विमर्श करके मुख्य विकास अधिकारी ने इस ओर विशेष प्रयास कर केले के रेशे से बनने वाली वस्तुओं के निर्माण हेतु ग्राम वासियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नाबार्ड द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत केले के रेशे से विभिन्न सामग्री बनने के लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वर्तमान में समूह की महिलाओं द्वारा केले के रेशे से टोपी, चप्पल, फुट मैट, बैग, टोकरी आदि विभिन्न सामग्री बनाई गई है।

ग्राम संगठन के अंतर्गत आजाद आजीविका समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी द्वारा बताया गया कि उनकी सामग्री को लोग पसन्द कर रहे हैं और उनकी डिमांड है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अजीविका मिशन एवं नाबार्ड के सहयोग से केले के रेशे से बनने वाली वस्तुओं की विक्री हेतु ग्रामीण हाट के बनने के लिए तथा केले के रेशे बनने की लिए समूह की महिलाओं हेतु मशीन लगाने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.