सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के दो थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दो मार्ग दुर्घटना में दो अलग-अलग बाइक सवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पहली मार्ग दुर्घटना इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपियवा निवासी 25 वर्षीय राजेश प्रजापति पुत्र सोमई अपने पल्सर बाइक से घर के कार्य हेतु सेमरी के तरफ से जा रहे थे।
तकियवा मोड़ पर बढ़नी की तरफ से आ रही डी.सी.एम. यू.पी. 41 बी.टी. 3718 की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के सामने वाले भाग के परखचे उड़ गए।
बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। घायल को इटवा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। दुर्घटना के सम्बंध में मृतक के भाई ने थाने पर तहरीर दिया है।
दूसरी मार्ग दुर्घटना त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पचउध नहर के पास घटी। ग्राम पंचायत तरांव के पूर्व ग्राम प्रधान 58 वर्षीय अशोक तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी अपने बाइक से इटवा की तरफ आ रहे थे।
अज्ञात वाहन की ठोकर से उनको गंभीर चोट लगी। इलाज हेतु सीएचसी इटवा लाया गया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक पारसनाथ तिवारी अपने ग्राम पंचायत तरांव का तीन कार्यकाल तक ग्राम प्रधान रह चुके हैं। यह तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। इनके कोई औलाद नहीं है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत हो गई है। लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।