---Advertisement---

नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ करें नववर्ष की शुरूआत- अजित सिंह

By
Last updated:
Follow Us

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। इंड़ियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन व सुप्रसिद्ध समाज सेवी अजित सिंह ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनको नववर्ष 2025 की महत्ता से अवगत कराया।

गुरूवार को कहा कि नववर्ष एक ऐसा अवसर प्रदान करता है, जिसमें हम अपनी बुरी आदतों को त्यागकर और अच्छी आदतों को धारण करने का संकल्प लेते हैं। कहा कि नववर्ष एक ऐसा समय होता है जब लोग नई योजनाएं बनाते हैं और पुरानी गलतियों से सीख लेकर आने वाले जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने लोगों से जीवन को बेहतर बनाने के लिए सुबह जल्दी उठने, व्यायाम करने, अध्ययन करने, विपरीत परिस्थिति में संयम धारण करने और हमेशा खुश रहने को कहा। अलग-अलग संस्कृतियों में नववर्ष अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन सभी नववर्ष अपने साथ खुशियों और उमंग को लेकर आते हैं।

नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ करें नववर्ष की शुरूआत,अजित सिंह,इंड़ियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन,सुप्रसिद्ध समाज सेवी अजित सिंह, बागपत समाचार,Bagpat News in hindi,
नववर्ष 2025 की शुरूआत

नववर्ष हमारे लिए उम्मीद, चिंतन और नई शुरूआत का समय होता है और लक्ष्य निर्धारित करने और बड़े सपने देखने का अवसर प्रदान करता है। हम सभी नववर्ष 2025 को यादगार बनायें और सभी को साथ लेकर चलें। हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करें, दूसरो की भलाई करें और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating