विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग,कार्याें की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न,विकास विभाग सिद्धार्थनगर,ग्राम्य विकास विभाग सिद्धार्थनगर,सिद्धार्थनगर समाचार,हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर समाचार,सिद्धार्थनगर का ताजा समाचार,hindi news siddharthnagar,latest hindi news today,siddharthnagar news in hindi,hindi news siddharthnagar,local news, स्थानीय समाचार,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर, 30 दिसम्बर 2024। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की एडीओ पंचायत/सचिव से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान करायंे।

वित्त आयोग की समीक्षा में खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत ऐसे गांवों को चिन्हित करें जहां पर सबसे कम व्यय हुआ है। उस गांव के सचिव से मिलकर कार्याे में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थल विकास योजनान्तर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपूर्ण अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायंे।

पंचायत भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भूमि चिन्हित नही है उपजिलाधिकारी के माध्यम से भूमि चिन्हित कराकर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करायें।

सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत द्वारा ओ0डी0एफ0 मॉडल ग्रामों में सुबह/शाम में सामुदायिक शौचालय, आर0आर0सी0 सेन्टर का निरीक्षण करें।

विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग,कार्याें की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न,विकास विभाग सिद्धार्थनगर,ग्राम्य विकास विभाग सिद्धार्थनगर,हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर समाचार,सिद्धार्थनगर का ताजा समाचार,hindi news siddharthnagar,latest hindi news today,siddharthnagar news in hindi,hindi news siddharthnagar,local news, स्थानीय समाचार,

कूड़ा कलेक्शन हो रहा है कि नहीं के बारे में निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करायंे। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देेश दिया कि शासन की विशेष प्राथमिकता है कि आरआरसी सेन्टर को संचालित किया जायें। उसमें सभी सुविधायें पूर्ण करा दिया जायें। जो भी कार्य ग्राम पंचायतों में कराये जायंे उसका समय से भुगतान किया जाये।

प्रत्येक सप्ताह में खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे एवं साथ ही 06 विन्दुओं की अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करेंगे तथा प्रतिलिपि जिलाधिकारी को करेंगे।

ग्राम पंचायतों के स्थलीय सत्यापन के समय आर0आर0सी0 सेन्टर, पंचायत भवन, हैण्डपम्पों की स्थिति व अन्य कार्याें की गुणवत्ता को देखकर रिपेार्ट प्रेषित करेंगे।

पंचायत सहायक और सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर के मानदेय का भुगतान करायें। पंचायत भवन पर सीएससी और लाइब्रेरी का संचालन करायें।

मिनी स्टेडियम, साधन सहकारी समिति का मरम्मत कार्य, सीएचसी/पीएचसी का मरम्मत कार्य में प्रगति लाकर निर्माण कार्य समय से पूर्ण करायें।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीमनरेगा सन्दीप सिंह, डीपीआरओ पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवनलाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत व अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.