सिद्धार्थनगर। विधानसभा इटवा के विकास खण्ड इटवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गनवरिया में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने किया।
डॉ. द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए भी एक कार्यक्रम की शुरुआत की है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत वर्ष 2014 से पहले क्या था और वर्ष 2014 के बाद क्या परिवर्तन आया है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज भारत में चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुके हैं। 55 लाख परिवारों को यूपी में आवास उपलब्ध कराए गए हैं। हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित देश बनाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 के बाद कितनी सरकारें रही और हर सरकार ने काम भी किया होगा। यही देश था और आय के संसाधन भी यही थे। भारत के बारे में लोगों की धारणा अब बदल चुकी है। हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उज्जवला योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।

केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से देश के अंदर 12 करोड़ परिवारों को शौचालय मिले, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को सुविधा दी जा रही है। यूपी में करीब 10 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया है।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी इटवा राज कुमार सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार, गैस एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल निगम बैंक आदि विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष इटवा दीपनारायण त्रिपाठी, बीडीओ इटवा, सप्लाई इंस्पेक्टर इटवा, एडीओ इटवा, सभासद प्रतिनिधि सहजराम यादव, वरिष्ठ नेता जेपी पाण्डेय, राजेंद्र दुबे, अमित मिश्रा, मनोज यादव, विवेक श्रीवास्तव, किशन जायसवाल, सत्यम मोदनवाल, अनूप मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे।