सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत धौरहरा मय प्रसादी खात में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी दी गयी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर लगाकर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लोगों ने लाइव देखा और सीख लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी कहानी, मेरी जुबानी के क्रम में लाभार्थियों ने योजना से मिले लाभ से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा पेंशन, स्मार्ट कार्ड, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास आदि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को क्रमवार विस्तार से जानकारी दिया।
कैंप में लोगों को निशुल्क दवाएं दी गयी। इस अवसर पर एडीओआईएसबी जगनारायण चौधरी, सचिव हरेंद्र नाथ पाण्डेय, सचिव यशवंत यादव, सचिव सईदुल्ला, ग्राम प्रधान परमात्मा, बोरिंग टेक्नीशियन पंकज चौधरी, खंड प्रेरक सदानंद, कृषि विभाग, हेल्थ डिपार्मेंट, पशुपालन विभाग, एनआरएलएम से अजय अभिषेक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।