सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के पतिला चौराहे के पास बाइक से जा रही एक महिला गिरकर कंबाइन के पहिया के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमुअरिया थाना गौरा बाजार निवासी लवकुश कश्यप झकहिया के पास ग्राम केसार अपने रिश्तेदार के यहां गए थे।
शुक्रवार को वह वहां से पत्नी सुनीता 36 वर्ष तथा बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल बुड्ढ़ीखास जा रहे थे। दोपहर लगभग ग्यारह बजे पतिला चौराहे के पास सड़क से गुजर रहे कंबाइन को रास्ता देने के लिए अपनी बाइक पटरी से नीचे कर लिया।
बताया जाता है की सडक की पटरी पर जल निगम का पाइप बिछाया गया था। मिट्टी ऊपर से बराबर थी। पहिया उसमें फंसकर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक पर सवार महिला सुनीता गुजर रही कंबाइन के पिछले पहिए के नीचे आ गई।
सूत्रों के अनुसार दबने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे सीएचसी इटवा पर लाया गया। यहां से मृतका की लाश को थाने ले जाकर लिखा पढ़ी करके पीएम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।