सिद्धार्थनगर। इटवा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेखुई खुर्द बुजुर्ग निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मायके से ससुराल जाने के लिए निकली। इटवा से वह लापता हो गयी। पिता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
थाने पर शनिवार को दिए तहरीर में महिला के पिता हरीराम पुत्र रामधनी चौधरी निवासी ग्राम पंचायत सेखुई खुर्द बुजुर्ग ने बताया कि मेरी 30 वर्षीय बेटी अपने दो बच्चों 08 वर्षीय कृष्णा चौधरी तथा 06 वर्षीय निखिल चौधरी के साथ घर से दो बजे अपने ससुराल गौरा थाना स्थित ग्र्राम रतनपुर के लिए जा रही थी।
शाम पांच बजे से उसका मोबाइल स्विच आफ है। नात रिश्तेदार के यहां पता किया परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है।