सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों, विभिन्न विद्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर आजादी का जश्न जोश के साथ मनाया गया। देश के अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त 2023
मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2023 को 77 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यहां बिस्कोहर रोड़ स्थित तहसील मुख्यालय पर उपजिला अधिकारी कर्मेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अमर शहीदांे की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की बात बताई।
वन विभाग कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी ने ध्वजारोहण किया गया। श्रीमती यशोदा देवी कन्या इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्या प्रियंका उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कालेज के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। माता प्रसाद जयसवाल इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य रमाकांत त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक तिवारी, चन्द्र प्रकाश सिंह, श्याम नन्दन शुक्ला, धर्मेन्द्र, राम शरण, डी. के. दुबे आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज पर प्राचार्य डा. अष्टभुजा पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डिग्री कालेज में डा. संतोष पाण्डेय, एसपी मणि, अम्बिकेश्वर त्रिपाठी, नवनीत शुक्ला, डा. नुरुल हसन, राम प्रवेश पाण्डेय आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर कम्प्यूटर आपरेटर श्याम सुन्दर, लिपिक आकाश शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
रईस अहमद इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य माहताब आलम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कालेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के इटवा कार्यालय पर जिला उपसचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया।
अर्जक संघ कार्यालय पर पूर्व जिला संयोजक रवि प्रताप चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे। पूर्वांचल विकास मंच कार्यालय पर संस्था के अध्यक्ष नन्दलाल सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सदस्य जयप्रकाश त्रिपाठी, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

बांसी रोड स्थित बी.आर.सी. कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यापकगण उपस्थित रहे। विद्युत उपखण्ड इटवा, बढ़नी रोड़ स्थित विपणन केन्द्र पर ध्वजारोहण किया गया। थाना इटवा पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम ने धवजारोहण किया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष विजय बहादुर सिहं तथा अन्य स्टाफ रहे। डाक घर पर उप डाकपाल ने ध्वजा रोहण किया। सीडीपीओ कार्यालय, एसबीआई कार्यालय, राजा गैस सर्विस शोरूम पर ध्वजारोहण किया गया।
विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार, एडीओआईएसबी सुनील कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार, अजय कुमार चौधरी, संजय कुमार, मो. जावेद खां, मनोज कुमार, मुख्तार अली आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा. संदीप द्विवेदी ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर सीएचसी के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। इसके साथ कस्बा में सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ।
अल्फारूक इन्टर कालेज पर पूर्व सांसद मो. मुकीम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद मदनी, प्रधानचार्य उबैदुर रहमान, मौलाना मोईन मदनी, डॉ मो. ईसा, इकराम खान, कारी साजिद मदनी, भास्कर शुक्ल आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे आदि।
नेशनल पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। मिल्लत पब्लिक स्कूल, नव ज्योति पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, एम्मानुएल मिशन स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर, जामिया अहले सुन्नत फैजाने रजा आदि पर ध्वजारोहण किया गया

फातिमा इण्टर कालेज सेमरी खानकोट में प्रधानाचार्य डा. नादिर सलाम ने झण्डारोहण किया। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अब्दुल सबूर, अब्दुल मतीन, अब्दुल अजीम खान, अब्दुल रहीम, जिकरुल्लाह, धर्मराज सिंह, रामानंद यादव ग्राम प्रधान महादेव, महताब आलम ग्राम प्रधान पिपरी, मो. फारूक ग्राम प्रधान कमरिया, अर्जुन यादव ग्राम प्रधान खानकोट, विनोद यादव प्रधान प्रतिनिधि गौरा, अकील अहमद, वकार खान, पंकज कुमार यादव, जुबेर अहमद, मुकेश सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, मनोज कुमार, राम कीर्ति विश्वकर्मा, हबीब खान, साहिल खान, शमीम जहां अफसा, गोविंद नारायण मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, बिहारी लाल, उस्मान खान, राम नरेश यादव, अशोक जयसवाल, ओम प्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति, अध्यापकगण मौजूद रहे।
ब्लाक मुख्यालय अन्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेव घुरहू में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ साहनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अन्य अध्यापकगण, अभिभावक आदि उपस्थित रहे। सपा कार्यालय पर जिला महासचिव कमरूज्जमा खां ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अब्दुल लतीफ, राम चन्द्र पाठक, बबलू खां सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष विकास जायसवाल, राम कृपाल चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यालय पर युवा नेता डॉक्टर नादिर सलाम नेे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अब्दुस सलाम खान एडवोकेट, अब्दुल बारी, अनवर, मो. मुस्लिम, अबू तलहा, मुख्तार अहमद, बब्बू, लक्ष्मण यादव, गिरि बाबा, सफील, अबान, अरहम, अजलान आदि लोग उपास्थित रहे।
सेमरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
सिद्धार्थनगर। खुनियांव स्थित प्राथमिक और पूर्व मा. विद्यालय कनवर, मदरसा कादरिया फैजाने रजा, मदरसा दारूस्सलाम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जोगी डीह, सना पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया। राम अवतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पार्थ एकेडमी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।
विकास खण्ड खुनियांव में ब्लाक प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल, सचिव यशवंत यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हाट शाखा खुनियांव पर क्षेत्रीय विपण अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में श्रीमती राज देयी देवी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य विरेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ में कालेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ पर प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एहसान अली, प्रिंस मिश्रा, लालजी तिवारी, सुंदर गौतम, कुलदीप, लक्ष्मी, आफताब, आदि मौजूद रहे।
सन साइन कान्वेंट स्कूल बनगाई में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण ग्राम प्रधान गिरधारी लाल सोनी ने किया। इसके उपरांत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक एम.के.शेख एवं उप प्रबंधक साजिद शेख, विद्यालय संस्थापक राजा राम चौधरी, मैनेजमेंट डायरेक्टर राम सरन सर दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।इस अवसर पर सरस्वती गीत, स्वागत गान, देश भक्ति गीत, डांस आदि छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये।