News Universal,tahsie wali gali,तहसील वाली गली बनी गन्दी नाली जिम्मेदार बने तमाशायी,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत के बढ़नी रोड स्थित तहसील वाली गली को नगर पंचायत कर्मियों ने एक गंदी नाली बना रहने हेतु छोड़ दिया है। गंदे और दुर्गंध युक्त पानी से इस वार्ड के निवासियों की जिंदगी नरकीय बनी हुई है। कई बच्चे बीमार हैं।
  • दुर्गंध युक्त गन्दे पानी से लोगों की जिंदगी हुई नरकीय

नगर पंचायत इटवा के बढ़नी रोड स्थित तहसील वाली गली नगर पंचायत इटवा की एक गंदी नाली बन गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का यहां नगर पंचायत के जिम्मेदार तमाशायी बन धज्जियां उड़ा रहे हैं।

चौराहे से उत्तर तरफ बढ़नी रोड पर सड़क के पश्चिम घरों का गंदा पानी नाली से होकर तहसील वाली गली में आकर जमा होता है। यह गंदा पानी पूरब से पश्चिमी छोर तक पूरे रोड पर तो भरा ही रहता है। निचले घरों में यह गंदा पानी घुस जाता है।

गली में जमा गंदे पानी में चल कर लोग आते जाते हैं। यह गन्दा पानी बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इस गली के अबान, अनाबिया, मो. अरहान, अरसलान सहित कई बच्चे मलेरिया, टाइफाइड, पीलिया आदि बीमारियों में ग्रसित हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि नगर पंचायत कर्मियों ने बरसात से पहले लगभग मई महीने में नालियों की सफाई किया था। लेकिन बढ़नी रोड पर सडक के पश्चिम तहसील वाली गली से दक्षिण तक नाली साफ कर दिया और गली से उत्तर नाली साफ नहीं किया।

गली से दक्षिण तक नाली साफ होने से घरों का गंदा पानी तहसील वाली गली तक निर्बाध रूप से बहकर आता है। यहां से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सीधे तहसील वाली गली में बहकर जा रहा है। जिससे इस वार्ड के निवासियों की जिंदगी नरकीय बनी हुई है।

तहसील वाली गली बनी गन्दी नाली जिम्मेदार बने तमाशायी,

वार्ड के लोगों का कहना है कि इस गन्दे पानी के समाधान हेतु बार-बार कहने पर दो महीने से नगर पंचायत के जिम्मेदार कागजों में इसका समाधान कर रहे हैं।

पहली बार की शिकायत पर 15 जुलाई 2023 को नगर पंचायत के जिम्मेदार ने आईजीआरएस पर निस्तारण के सम्बंध में जिला अधिकारी को आख्या भेजा कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर संतुष्ट कर दिया गया है। नाली का शीघ्र मरम्मत करा दिया जाएगा। लेकिन मौके पर नाली का कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ।

तहसील वाली गली बनी गन्दी नाली जिम्मेदार बने तमाशायी,

दूसरे बार की शिकायत पर 19 अगस्त 2023 को जिला अधिकारी को आख्या भेजा गया कि चौराहा से नहर तक नाला बना है। परन्तु कई स्थान पर टूटा है। पानी ठीक से नहीं बह रहा है। मरम्मत हेतु निविदा की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। बरसात बाद मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कर नाला ठीक कर दिया जाएगा।

तहसील वाली गली बनी गन्दी नाली जिम्मेदार बने तमाशायी,

यदि बरसात के कारण कार्य रोका गया है तो बांसी रोड पर नाली निर्माण का कार्य क्यों किया जा रहा है। यह भी एक सवाल है। एक जगह बरसात का बहाना तो दूसरी जगह नाली का निर्माण कार्य किया जाना विभाग के सफेद झूठ और विरोधाभाषी उत्तर से स्वयं इसका पोल खुल रहा है।

बताया जा रहा है कि राजनीतिक द्वेष से नाली को गली तक साफ करके गन्दे पानी को आने के लिए और रास्ता बना दिया गया है। जिससे वार्ड के निवासियों की जिंदगी एकदम नरकीय बन गई है।

वार्ड के निवासियों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों से मानवीय आधार पर इस समस्या के यथाशीघ्र समाधान की मांग की है।

उक्त समस्या के बाबत अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता से जानने के लिए उनके मोबाइल नम्बर 7836929174 पर सम्पर्क किया तो उनका नम्बर स्विच आफ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.