सिद्धार्थनगर। बांसी रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपाइयों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने और उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
जयंती कार्यक्रम मुलायम सिंह यादव
जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान व संचालन अब्दुल लतीफ ने किया। सर्व प्रथम नेता जी के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके उपरान्त वक्ताओं ने नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया।
प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने कहा की देश में सुभाष चंद्र बोस के बाद नेता जी की उपाधि मुलायम सिंह यादव को ही मिला है। जब समाजवादी की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था लागू करके सभी वर्ग के लोगों को जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, प्रमुख बनने का अवसर मिला।
प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य बेचई यादव ने कहा की नेता जी ने देश में व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति के साथ देश और प्रदेश में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और किसानांे की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम किया।
जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा की नेता जी के हर सामाजिक कार्याें को इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए।
अन्य वक्ताओं ने किया सम्बोधित-
उदयभान तिवारी, बबलू पाठक, दिनेश मिश्रा, शोभित पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विजय गौड़, रज्जन पाण्डेय, रहमतुल्लाह, देवेंद्र सिंह आदि ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर इनामुल्लाह शाह, अजमल खान, मो0 नफीस, मुबारक अली, शिव प्रकाश तिवारी, अहमद अली, अरून यादव, अख्तर राइनी, पप्पू पाण्डेय, महेश पाण्डेय, हरी बाबा, पुनीत गौतम, मनबहाल यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।