सिद्धार्थनगर। आगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिक एशोसियन ने रविवार को इटवा ब्लाक सभागार में एक बैठक आयोजित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने और पीएलआई का लाभ देने की मांग किया।
आगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिक एशोसियन जनपद सिद्धार्थनगर इकाई की बैठक में कहा गया कि आज पूरे भारत में सबसे कम मानदेय उत्तर प्रदेश के आगनबाडी बहनों को मिल रहा है। जब भाजपा सरकार सत्ता में नहीं थी तो हम बहनों को कम मानदेय मिल रहा था।
सन् 2017 में चुनाव के दौरान अपने घोसणा पत्र में हम बहनों को सम्मानजनक व सन्तोषजनक व दूना करने की, 120 दिन के अन्दर मानदेय बढ़ाने का वादा किया गया। लेकिन भाजपा के लोग जो वायदा किये थे आजतक नहीं पूरा किया।

2014 के पहले यूपीए सरकार थी तब तक हम बहनों का मानदेय केन्द्र सरकार द्वारा हर पाँच साल पर दो गुना की बढोत्तरी की जाती, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 10 वर्षों में केवल 1500 रू0 की बढ़ोत्तरी की गयी। जो हम वहनों का झुनझुना है।
आज पूरे हिन्दुस्तान में ऐसा कोई विभाग नहीं होगा जो 1975 से कम मानदेय पर काम करता हो। हम सरकार से मांग करते हैं कि हम बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। हम लोगों को पीएलआई का लाभ दिया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी, ब्लाक अध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय, राधा देवी, विजय लक्ष्मी गिरि,उर्मिला देवी, सन्जू देवी, सिगारी देवी, शशिकला, अनारकली आदि उपस्थित रहीं।