News Universal,हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों, विभिन्न विद्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस का पर्व जोश व खरोश के साथ मनाया गया।

26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बिस्कोहर रोड स्थित तहसील मुख्यालय पर उपजिला अधिकारी ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अमर शहीदों की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की बात बताई।

श्रीमती यशोदा देवी कन्या इण्टर कालेज पर प्रबंधक व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तथा इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प मालार्पण के बाद कालेज के प्रबंधक व विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करतेे हुए संविधान की जानकारी दिया और इसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों को लगन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा। संबोधन के उपरांत बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार तिवारी, डीके दूबे, अवधेश चतुर्वेदी, दिलीप कुमार मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, शेषनारायण, श्याम नंदन शुक्ला, नीरज, तौकीर आलम, वसी अहमद, शिवलाल आदि समस्त अध्यापक व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिनिध इटवा शोभित पाण्डेय उपस्थित रहे।

हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,

डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज पर प्रबंधक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तथा वर्तमान विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. अष्टभुजा पाण्डेय, डा. संतोष पाण्डेय, एसपी मणि, अम्बिकेश्वर मणि त्रिपाठी, नवनीत शुक्ला, डा. नुरुल हसन, राम प्रवेश पाण्डेय आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, रईस अहमद इण्टर कालेज, अर्जक संघ कार्यालय पर पूर्व जिला संयोजक रवि प्रताप चौधरी ने ध्वजारोहण किया। पूर्वांचल विकास मंच कार्यालय पर समीक्षा अधिकारी जय कुमार पांडेय व संस्था के अध्यक्ष नन्दलाल सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. जंग बहादुर चौधरी, उप संरक्षक डॉ. निसार अहमद खां, संस्था के प्रबंध कार्य समिति के सदस्य आशुतोष सिंह, विनोद मोदनवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, रामकिशोर सिंह, डॉ .खान नासिर हुसैन, विश्व प्रताप सिंह, अभिषेक जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,

बांसी रोड स्थित बी.आर.सी. कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। विद्युत उपखण्ड इटवा, थाना इटवा, डाक घर, सीडीपीओ कार्यालय, एसबीआई कार्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार, एडीओआईएसबी, अशोक कुमार, अजय कुमार चौधरी, मो. जावेद खां, मनोज कुमार, मुख्तार अली आदि सचिव व कर्मचारीगण तथा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिनिध इटवा शोभित पाण्डेय उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा. संदीप द्विवेदी ने झण्डारोहण किया। अल्फारूक इन्टर कालेज पर प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद मदनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उबैदुर रहमान, मौलाना मोईन मदनी, डॉ मो. ईसा, इकराम खान, कारी साजिद मदनी, भास्कर शुक्ल आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे आदि।

नेशनल पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। मिल्लत पब्लिक स्कूल, नव ज्योति पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, एम्मानुएल मिशन स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर, जामिया अहले सुन्नत फैजाने रजा आदि पर ध्वजारोहण किया गया।

फातिमा इण्टर कालेज सेमरी खानकोट में प्रधानाचार्य ने झण्डारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय अन्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ। कांग्रेस कार्यालय, सपा कार्यालय, भाजपा कार्यालय झण्डारोहण किया गया।

हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व ,

खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक और पूर्व मा. विद्यालय कनवर, मदरसा कादरिया फैजाने रजा, मदरसा दारूस्सलाम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जोगी डीह, सना पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया। राम अवतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पार्थ एकेडमी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव में अधीक्षक डा. पी. एन. यादव ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। हाट शाखा खुनियांव में क्षेत्रीय विपण अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती राज देयी देवी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य विरेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ में कालेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

सन शाइन कान्वेंट स्कूल बनगाई में ग्राम प्रधान गिरधारी लाल सोनी ने झण्डारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के मैनेजमेन्ट डायरेक्टर राम शरण, उप प्रबंधक साजिद शेख, विद्यालय संस्थापक राजा राम चौधरी, विद्यालय के अध्यापक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.