सिद्धार्थनगर। सोमवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारम्भ से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण इटवा विकास खण्ड स्थित सभाभवन में देखा गया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्थानीय विकास खण्ड परिसर स्थित सभाभवन में आयोजक उपजिला अधिकारी इटवा राहुल सिंह, मुख्य अतिथि सदस्य परिषद स्थानीय निकाय सुभाष यदुवंश, खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार, तहसीलदार रवि कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार, इटवा तथा बिस्कोहर अधिशासी अधिकारी, ब्लाक प्रमुख खुनियांव प्रतिनिधि राजेन्द्र दूबे, शिव कुमार वर्मा, अनिल जायसवाल, प्रभात जायसवाल सहित इटवा-बिस्कोहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व सदस्य सहित भाजपा नेता राम कृपाल चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, इटवा-बिस्कोहर सभासद, लेखपाल जगतनाथ मिश्र व पन्ना लाल यादव आदि, विकास खण्ड के सचिव, उ.प्र. एएनएस जिला उपसचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी आदि की उपस्थिति में देखा गया। यहां द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव मुख्तार अली ने किया।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के अवसर पर उपजिला अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर पांच लाभार्थियों को चेक दिया गया। जिसमें बसंत जायसवाल को बिजनेस लोन हेतु 86 लाख, श्रीमती पूनम को राइस मिल हेतु 55 लाख, श्रीमती फातिमा खातून को काला नमक चावल हेतु 10 लाख, श्रीमती ममता जायसवाल को मोबाइल रिपेयरिंग हेतु 10 लाख, गुलाम मुस्तफा को क्यूरिक मशीन रिपेयरिंग हेतु आठ लाख का चेक दिया गया।