सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 21 फरवरी 2024 सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायतीराज विभाग, पर्यटन, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, उद्योग विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, माध्यमिक शिक्षा, ऊर्जा विभाग आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठकः इन विभागों को मिला जनपद में प्रथम रैंक
मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, विद्युत विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, एम्बूलेंस सेवा(102), टेली रेडियोलाजी, मोबाइल मेडिकल यूनिट, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या विवाह सहायता योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग में जनपद को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठकः इनकी नहीं रही प्रगति ठीक
इसके अलावा पशुओं का टीकाकरण, एन.आर.एल.एम. में बीसी सखी, समूह गठन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण, वायो मेडिकल वेस्ट व अन्य विभागों में संचालित अन्य योजनाओं/परियोजनाओं में प्रगति ठीक न पाये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें। जिससे जनपद को विभिन्न योजनाओं में प्रथम रैंक प्राप्त हो सके।
आर0आर0सी0 सेन्टर, सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन तथा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पानी की टंकी के निर्माण हेतु संबधित ग्राम पंचायतों में भूमि आवंटित नहीं हुई है वहां पर भूमि आवंटन हेतु संबधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से भूमि आवंटित कराने हेतु निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागां की तहसील स्तर पर गठित समिति का मासिक बैठक कर प्रगति ठीक करायें।
मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड0 डी0के0चैधरी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पीडी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी0एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, डीसीमनरेगा रवि शंकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवनलाल, अधि0 अभि0 लो0नि0वि0प्रा0ख0 जितेन्द्र सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।