खुनियांव ब्लक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कोरम के अभाव में हुई स्थगित,क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पूर्व निर्धारित बैठक आयोजित की गयी। परन्तु कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गयी। आगामी 04 मार्च को खण्ड विकास अधिकारी ने दोबारा बैठक बुलाया है।

  • 04 मार्च 2024 को फिर आयोजित होगी बैठक-खण्ड विकास अधिकारी

जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुनियांव विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक ब्लाक प्रमुख रीता दूबे की अध्यक्षता तथा खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष डा. पवन कुमार मिश्र, इटवा, डुमरियागंज तथा शोहरतगढ़ के विधायक प्रतिनिधि तथा खुनियांव ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित कार्यां को एकाउंटेंट को नोट करादें। कार्ययोजना बन जाएगी। दोनों ग्राम प्रधान से नो ड्योज जमा कराया जाएगा। इसके उपरांत दोनों गांव को जोडने वाले रास्ते बनाए जाएंगे।

परन्तु आज 01 मार्च 24 को 107 सदस्यों के सापेक्ष मात्र 29 सदस्य ही उपस्थित हुए। इस लिए कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गयी।

खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गयी है। मेरे द्वारा पुनः 04 मार्च 2024 को दोबारा बैठक बुलायी गयी है। बैठक का संचालन सचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.