सिद्धार्थनगर जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने की अनोखी पहल,सिद्धार्थनगर समाचार,कैंडल जलाकर बनाया गया मानव श्रृखंला,siddharth nagar news,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने के सम्बन्ध में बी एस ए ग्राउंड में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया की उपस्थिति में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र, छात्राएं, मेडिकल कालेज के छात्र द्वारा कैंडल जलाकर मानव श्रृखंला बनाया गया।

जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने का अभियान

विश्व में मृत्यु के रोकथाम योग्य कारणों में तम्बाकू का सेवन प्रमुख हैं। तम्बाकू का ज्यादा सेवन जनस्वास्थ के लिए बडे खतरे में से एक है। भारत में तम्बाकू सेवन का बढता प्रचलन गम्भीर चिंता का विषय खासकर युवा एवं बच्चों में तम्बाकू सेवन के दुस्प्रभाव से बचने के लिये सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद तथा व्यापार व विपणन उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण विनियमन अधिनियम 2003 लागू किया है।

स्वास्थ्य सम्बन्धी बढते समस्या को देखते हुये भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे तम्बाकू मुक्त सिद्वार्थनगर की परिकल्पना को सिद्ध करने हेतु दिनांक 14 नवम्बर 2024 को बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर के प्रागंण में तम्बाकू मुक्त सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान सिद्धार्थनगर 2024 के कार्ययोजना के अनुसार मेडिकल कालेज / केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा तम्बाकू मुक्त सिद्धार्थनगर के अर्न्तगत बी०एस०ए० ग्राउड पर 100 मी० चित्राकंन एवं सजावट कार्यक्रम (दिया एवं मोमबत्ती के द्वारा सजावट) का कार्य किया गया है।

उक्त कार्यकम में जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि तम्बाकू का ज्यादा सेवन जनस्वास्थ के बडे खतरे में एक है।

सिद्धार्थनगर जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने की अनोखी पहल,सिद्धार्थनगर समाचार,कैंडल जलाकर बनाया गया मानव श्रृखंला,siddharth nagar news,
जनपद को तम्बाकू मुक्त करने के लिए मोमबत्ती जलाते हुए

भारत में तम्बाकू सेवन का बढता प्रचलन गम्भीर चिंता का विषय है। खासकर युवा एवं बच्चों में तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव से बचने के लिये सिगरेट का सेवन न करने के लिये जनता से आहृवान किया है। जिससे टी०बी०, कैंसर आदि रोगों से जनपद को मुक्त किया जा सके।

इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी एन०सी०डी० डा० आशीष अग्रहरी, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी, एपिडिमियोलाजिस्ट समीर कुमार सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं आशाएं मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.