सिद्धार्थनगर। छठे चरण का मतदान सिद्धार्थनगर जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पांच विधानसभा सीटों शोहरतगढ़-302 में 52.48, कपिलवस्तु-303 में 55.04, बांसी-304 में 50.13, इटवा-305 में 49.26, डुमरियागंज-306 में 50.80 प्रतिशत जिसका और 51.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पांच विधानसभा सीटों के कुल 56 प्रत्याशियों का भाग्य गुरुवार 3 मार्च को ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। जिसमें जिले तीन चर्चित राजनीतिज्ञ दो मंत्री व एक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में छठवें चरण में हुए मतदान का जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान बूथो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा मतदान केन्द्र पर ड्यिटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों तथा मतदान हेतु लगाये गये अधिकारियों को शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया। जनपद के समस्त बूथां पर शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत नेपाल सीमा बढ़नी बार्डर का निरीक्षण किया।
पूरे जिले में कुल मतदान स्थलों की संख्या 2458 है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 1939322 मतदाता हैं। जिसमें 1035903 पुरुष मतदाता तथा 903203 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के 216 मतदाता हैं।
मतदान में कुछ चीजें रही यादगार-
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने किया मतदान-

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के साथ विधानसभा कपिलवस्तु के कम्पोजिट विद्यालय, तेतरी प्रथम, बूथ संख्या-336 पर मतदान किया गया।
लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए मतदान स्थलों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। जिसके लिए मतदाताओं ने प्रशंसा किया और धन्यवाद दिया। जिले में हंसुडी औसानपुर सहित अन्य बूथ हैं।
मतदान का बहिष्कार-
जनपद सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधान सभा के गॉंव संगलदीप के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया और उन लोगों वोट नहीं डाला। उनका कहना था कि नदी का कोई समाधान अब तक नहीं हुआ है। जिससे कई बार कई घर बह गए हैं।
मतदाताओं का नाम कट जाने की शिकायत-
अनेकों मतदाताओं का नाम कट जाने के कारण वोट न दे पाने की शिकायत किया। ग्राम मझौव्वा के मतदाता हरिओम सिंह सहित उनके परिवार में चार नाम कट गया। ग्राम चौबेपुर निवासी उमेश कुमार गौड़, इसी प्रकार इटवा विकास खण्ड के ग्राम झकहिया में जिला पंचायत सदस्य इरशाद अहमद, पूर्व प्रधान एजाज अहमद, अब्दुल कादिर, इकरामुद्दीन, शाकिर हुसैन, इरशाद अली, गुलशन जहां, आबिल अली सहित कुल बारह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया। जिससे वह मतदान से वंचित रह गए।
मतदाताओं का कहना था कि हम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। जिसके कारण हम लोग वोट देने से वंचित हो गए हैं। वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कर प्रकाशित करने वालों की यह घोर लापरवाही है।
फोर्स का सहयोग-
मतदान में यह भी देखने में दिलचस्प रहा कि मतदान के कार्य को संपन्न करने के लिए लगाए गए मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए तैनात फोर्स ने आम मतदाताओं के साथ बीमार, वृद्ध, महिला तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक जाने और वोट देने में उनका सहयोग किया। ऐसे मतदान में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाया और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।