न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। मैं भगवान बुद्ध की धरती का नमन करता हूं। यहां से भाईचारा का संदेश जाता है। सदियों से लोग एक दूसरे से मिलकर भाईचारा के साथ यहां रहते आए हैं। मिली-जुली संस्कृति रही है। समय-समय पर लोगों ने यहां गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

उन्होंने आगे कहा कि में आप सब से निवेदन करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के एक-एक प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का प्रयास करें। भारतीय जनता पार्टी से बड़ा झूठ और कोई पार्टी नहीं बोलती है।

बीजेपी के लोग झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं। छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं। सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। बीजेपी वालों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज से चलेगा लेकिन जब ये सरकार में आए तो हवाई जहाज भेज दिया, हवाई अड्डा बेंच दिया। बाबा जी कहते हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे, लेकिन आप लोग भाप निकाल दीजिए।

03 साल से सेना में भर्ती नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज में भर्ती निकाली जाएगी। बीएड, टेट, शिक्षामित्र, अनुदेशक को घोषणा पत्र के अनुसार नौकरी देकर सम्मान दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि आप से परीक्षा में पूछा जाएगा कि बाबा जी के सबसे प्रिय जानवर का नाम बताओ तो आप लोग लिखेंगे बूल्लू या साड। हजारों करोड रुपए गौशाला के लिए आया। परन्तु गाए बाहर घूम रही थीं।

झूठ का एक उदाहरण-

झूठ का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इनके नेता कहते हैं कि जो 12वीं पास करके इंटर में एडमिशन लेगा उसे लैपटॉप मिलेगा। शुक्र मनाइए कि उन्होंने यह नहीं कहा कि जो 12वीं पास करके 10 वीं में एडमीशन लेगा उसे लैपटाप मिलेगा।

आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी-

आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और सभी को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा। किसानों को फ्री सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसे इस लिए दिया गया है कि महंगाई अधिक बढ़ गई है और किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। डीजल पेट्रोल साठ से सौ रुपए तक पहुंच गया है। राई का तेल रू 200 पहुंच गया है।

जनता में इनके खिलाफ 440 वोल्ट का करंट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग एबीसीडी सिखा रहे हैं, एफ फार, बी फार लेकिन हमने भी तय किया है कि अंग्रेजी सिखाने वालों को हिंदी सिखाएंगे। आप लोग भी इंहे हिंदी सिखाइए।

अगर काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे। का का मतलब है काले कानून। बाबा जी को मोदी जी ने पहले ही पैदल कर दिया है। सिद्धार्थनगर में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। सिद्धार्थनगर को लखनऊ से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस ने बनाया जाएगा। आधुनिक तकनीक से पढ़ाई को और मजबूत किया जाएगा।

समाजवादी सरकार बनेगी तो गरीबों के फ्री दवाई और फ्री इलाज होगा-

समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीबों के फ्री दवाई और फ्री इलाज होगा। बीजेपी वालों की भाषा ही नहीं खराब है बल्कि नियत भी खराब है। मुझे योगी बाबा दंगेश कहते हैं। लेकिन आप चेहरा देख कर खुद समझ सकते हैं कि दंगेश कौन है। सुबह सो कर उठने के बाद आईना देख लीजिए कि दंगेश कौन है।

यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है-

यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है। जब लोकतंत्र बचेगा तभी उत्तर प्रदेश बचेगा। भाजपा के कार्यों से किसान नाराज हैं। उन्हें वह माफ नहीं करेंगे। डबल इंजन के सरकार के झूठ की पटरी को आप लोग उखाड़ कर फेंक दीजिए। भाजपा के भाषण से आप लोग सावधान रहना।

लोगों का जोश उछाल मार रहा था-

इस चुनावी जनसभा में सिद्धार्थनगर जनपद के सपा कार्यकर्ता, आम जनता भारी संख्या में मौजूद रही। आम जनता और शिक्षक जगत से जुडे लोगों का जोश उछाल मार रहा था। लोगों द्वारा लगाए जाने वाले नारा जय अखिलेश में भारी आकर्षण दिख रहा था।

अगर यही जोश आने वाले तीन तारीख को सपा के पक्ष में दिखा तो अवश्य ही सपा के नेताओं का सपना पूरा होगा। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कमरूज्जमा खां ने किया।

अखिलेश यादव के साथ मंच पर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के मौजूद रहे प्रत्याशी-

अखिलेश यादव के साथ मंच पर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी क्रमश- इटवा से माता प्रसाद पाण्डेय, डुमरियागंज से सैयदा खातून, बांसी से नवीन कुमार उर्फ मोनू दूबे, कपिलवस्तु से विजय पासवान, शोहरतगढ़ से गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमचन्द निषाद मौजूद रहे। इसके अलावा इटवा विधानसभा सहित जिले से सभी सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

गौतलब है कि जनता का उत्साह इतना काफी था कि-

गौतलब है कि जनता का उत्साह इतना काफी था कि लोग सपा व्यवस्थापकों की बात तक नहीं मान रहे थे। कई बार छत पर बैठे लोगों, रेलिंग पर खडे लोगों को नीचे उतर आने के लिए कहा गया। परन्तु लोगों ने बात नहीं मानी।

मीडिया के लोगों को बैठने की व्यस्था छोटे मंच के सामने की गयी थी। परन्तु मीडिया के लोग वहां नहीं बैठे। उनका कहना था कि यहां से फोटो साफ नहीं आएगा। मीडियाकर्मी फोटो खींचने के लिए अपनी कुर्सी छोड कर वहां से सुरक्षा घेरे के सामने आ गए। इन लोगों ने अपना कैमरा लगाकर यहीं से समाचार कवरेज किया।

इतना ही नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव के आने के बाद आम जनता उनको देखने और बात सुनने के लिए छोटे मंच पर चढ़ गयी। जिससे मंच टूट गया। गनीमत रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.